
नई दिल्ली। IPL के आगामी सीजन को शुरू होने में अब केवल 6 दिन ही बचे रह गए हैं, जिसको लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया जा रहा है, इसी बीच यूएई में एक बड़ा मामला सामने आया है।
दरअसल यहां पर दो क्रिकेटरों को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल यूएई के दो खिलाड़ियों को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
IPL बोर्ड की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह कार्रवाई आमिर हयात और अशफाक अहमद के खिलाफ की गई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को आरोपों का जवाब देने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आमिर हयात पाकिस्तान के लाहौर में जन्में खिलाड़ी हैं लेकिन यूएई की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। हयात ने अभी तक यूएई के लिए 9 वनडे मैच और 4 टी20 मैच खेले हैं। जबकि अशफाक भी पाकिस्तान से ही ताल्लुक रखते हैं।
अशफाक ने भी यूएई के लिए 16 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं। अशफाक के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 5 अर्धशतक हैं। अशफाक और आमिर हयात पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं।
दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी के एंटी करप्शन के 5 नियमों के उल्लंघन का आरोपी पाया गया है। जिसमें पैसा लेकर मैच के नतीजों को प्रभावित करने का भी आरोप है।
वहीं जब इस मामले की जांच की गई, तो दोनों ही खिलाड़ी अपने पैसे और गिफ्ट की जानकारी नहीं दे पाए। जिसके बाद अब दोनों ही खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही उनसे जवाब भी मांगा गया है।
गौरतलब हो कि यूएई में खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग में दोषी पाया जाना कोई नयी बात नहीं है। पिछले साल भी यूएई के तीन खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था और इस आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दियागया था। इन खिलाड़ियों में मोहम्मद नवीद, शैमान अनवर और कादर अहमद का नाम शामिल है।